उत्तराखंड के हल्द्वानी नगर निगम के आगामी चुनावों के लिए भाजपा ने अपने पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस बार हर वार्ड में संभावित उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जो स्थानीय मुद्दों पर काम करने और शहर के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
भा.ज.पा. की ओर से प्रत्याशियों की सूची का ऐलान होते ही हल्द्वानी में राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। पार्टी के आला नेताओं का कहना है कि यह प्रत्याशी न केवल पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वाले हैं, बल्कि वे जनता के बीच अपनी पहचान बनाने में सक्षम हैं। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा ने विकास-oriented मुद्दों को प्राथमिकता दी है और यही वजह है कि पार्टी का मानना है कि इन प्रत्याशियों के माध्यम से आगामी चुनाव में शानदार प्रदर्शन होगा।