हल्द्वानी में चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी की बालाजी धाम सोसाइटी कॉलोनी में बुजुर्ग दंपति के घर में चोरों ने घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब दंपति महाकुंभ स्नान के लिए गए हुए थे और जब वे घर लौटे तो उन्हें मुख्य गेट खुला हुआ और अंदर का सामान बिखरा हुआ मिला। चोरों ने घर से लगभग दो लाख रुपये और तीन लाख के जेवरात चुरा लिए थे।
बुजुर्ग दंपति चंदन सिंह गुसाईं और उनकी पत्नी बसंती देवी महाकुंभ के दौरान 27 जनवरी को घर से बाहर गए थे। लौटते ही उन्हें घर में चोरी की जानकारी मिली। दंपति ने बताया कि उनकी बेटी की शादी के लिए करीब 250 लिफाफों में रुपये रखे गए थे, जो अब गायब थे। घर की अलमारी भी टूटी हुई थी, और उसमें रखे जेवरात भी चोर लेकर फरार हो गए थे।
इस चोरी में एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि चंदन सिंह ने महाकुंभ जाने से पहले घर की चाबी गमले की मिट्टी में दबा दी थी, ताकि वह खो न जाए। जब वह लौटे तो गेट खुला हुआ था, लेकिन चाबी गायब थी। चोरों ने उसी जगह से पैसे और जेवर चुराए, जो पहले से उनके लिए पहचानने योग्य थे।
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है और अनुमान जताया है कि यह चोरी किसी करीबी व्यक्ति द्वारा की गई हो सकती है। कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।