उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी…..इस तरह बुजुर्ग से नगदी व आभूषण ठग ले गए शातिर

खबर शेयर करें -
हल्द्वानी में एक बार फिर ठग गैंग ने दस्तक दी है। मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को सम्मोहित कर दिया गया। ठगों ने इस घटना को दमुवाढुंगा पनचक्की चौराहे के पास अंजाम दिया और सोने की अंगुठी और नकदी लेकर चंपत हो गए।
जानकारी के मुताबिक दमुवाढुंगा में रहने वाले पूरन चंद्र तिवारी आज सुबह घूमने निकले थे। इसी बीच एक युवक आकर उनसे बातचीत करने लगा। थोड़ी देर में ही उस आदमी ने अपने एक और साथी को बुला लिया और उन्हें सम्मोहन कर उनकी सोने की अंगूठी निकलवा ली। साथ ही कुछ नगदी भी निकलवा ली। इसके बाद वहां से रफू चक्कर हो गया।थोड़ी देर बाद बुजुर्ग को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पास में ही पुलिस चौकी में जाकर इसकी तहरीर दी।
जिसके बाद काठगोदाम पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठग व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। पीड़ित बुजुर्ग ने तहरीर देते हुए बताया कि युवक ने उन्हें अपना करीबी बताते हुए कहा कि वह अपने लड़के की सगाई करने जा रहा है।कहा कि उसके बेटे की सगाई है। उसने अपने साथी को बुलाया और कहा कि वह उसका बेटा है। साथ ही कहा कि वह निमंत्रण पत्र और मिठाई बुजुर्ग के लिए लाया है।
इसी बीच युवक ने बुजुर्ग के हाथ में पहनी हुई अंगूठी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह अंगूठी का डिजाइन बहुत अच्छा है और ऐसी ही अंगूठी अपने बेटे के लिए बनवानी है।वह अंगूठी का डिजाइन सुनार को दिखाना चाहता है, इसी बीच बुजुर्ग से अंगूठी और 500 रुपए मांगे और दोनों युवक स्कूटी से फरार हो गए। काठगोदाम थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज..... पुलिस कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में