हल्द्वानी में मंगलवार को शर्मनाक घटना सामने आई है। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में मनचले ने एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता की मां ने तुरंत युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई लगाई गई और पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि किशोरी अपनी मां के साथ शनिवार को बाजार गई थी। इस दौरान एक युवक ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर दी। यह बात बच्ची ने तुरंत अपनी मां को यह बात बाताई। मां ने उसी समय युवक को पकड़ लिया। पहले तो खुद आरोपी युवक को थप्पड़ जड़े।
विवाद देख स्थानीय लोग व दुकानदार भी एकत्र हो गए। उन्होंने भी युवक की पिटाई लगा दी। हंगामे की सूचना पर वनभूलपुरा पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में थाने ले आई। यहां पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी इंदिरानगर निवासी सादाब के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
        
                                

