उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे डवलपमेंट हल्द्वानी

हल्द्वानी…. जमरानी बांध के कार्यों का डीएम ने लिया जायजा, समस्याएं निस्तारित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: जिलाधिकारी वंदना ने बुधवार को निर्माणाधीन जमरानी बांध परियोजना के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान, उन्होंने प्रभावितों के दस्तावेजों में मौजूद कमियों को ठीक करने के लिए एक कैंप लगाने की योजना बनाई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परियोजना निर्माण स्थल पर सावधानी से कार्य किया जाए, ताकि प्रभावित निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

साथ ही, डूब क्षेत्र के बाहर रह रहे परिवारों को विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ देने के लिए सीडीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाएगी, जो क्षेत्र का विस्तृत सर्वे कर कार्ययोजना तैयार करेगी। जिलाधिकारी ने ग्राम रौशिल और पनियाबोर का भ्रमण करने के बाद हैडाखान में जनसुनवाई की, जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया।

यह भी पढ़ें 👉  हद हो गई.....युवती से अश्लील हरकत पर बवाल, वीडियो वायरल

वंदना ने कहा कि डूब क्षेत्र के बाहर के लोगों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, और इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन गांवों में सोलर लाइट, तार बाड़, सड़क और अन्य सुविधाओं के कार्य किए जाएंगे।

निर्माणाधीन बांध के कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने उपमहाप्रबंधक जमरानी बांध को निर्देश दिए कि रोड निर्माण के साथ-साथ जमरानी फीडर नहर के कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा, उन्होंने बांध निर्माण में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात भी की।

यह भी पढ़ें 👉  शासन का बड़ा निर्णय...‌त्रिस्तरीय पंचायतों को लेकर आई ये बड़ी अपडेट

इसके बाद जिलाधिकारी ने पनिया मेहरा और पनिया बोर में जलजीवन मिशन के कार्यों का जायजा लिया, जहां लोगों ने बताया कि इस योजना के तहत क्षेत्र में पानी की नियमित आपूर्ति हो रही है। जिलाधिकारी ने हैडाखान गैस्ट हाउस में लोगों की समस्याओं को सुना और डूब क्षेत्र के छह गांवों में आ रही समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया।

कुछ मामलों में विरासत दर्ज न होने के कारण मुआवजा मिलने में आ रही कठिनाई का भी समाधान किया गया और उपजिलाधिकारी को तत्काल विरासत की जांच कर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुआवजा राशि संबंधित व्यक्तियों को शीघ्र आवंटित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  आधे-अधूरे काम....गुणवत्ता भी ठीक नहीं, मुख्य सचिव ने लिया एक्शन

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को लेकर क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करने के लिए पर्यटन विभाग को कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपमहाप्रबंधक जमरानी बीबी पांडे, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, ग्राम प्रधान मुन्नी पलडिया, भरत सम्बल और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में