उत्तराखण्ड कुमाऊं डवलपमेंट शिक्षा हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी… इन स्कूलों को मिली लाखों के कार्यों की सौगात

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ में विद्यालयी शिक्षा और समग्र शिक्षा के तहत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जिला योजनांतर्गत 846.87 लाख रुपये की योजनाओं की शुरुआत की।

इनमें 660.00 लाख रुपये की लागत से पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ और राजकीय बालिका इंटर कालेज रामनगर में 50-50 शैया युक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास भवन, 80.31 लाख रुपये की लागत से राजकीय बालिका इंटर कालेज कोटाबाग में भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण, 88.56 लाख रुपये की लागत से राजकीय माडल इंटर कालेज कोटाबाग और राजकीय बालिका इंटर कालेज जवाहर ज्योति में अतिरिक्त कला कक्ष और कला एवं शिल्प कक्ष के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा, जिला योजना के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिनती गांव कोटाबाग और राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पतलिया कोटाबाग में 9-9 लाख रुपये की लागत से बनाए गए कक्षा कक्षों का लोकार्पण भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर.... मनमानी कर रहे निजी स्कूल तो इस नंबर पर करें शिकायत

लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के सुधार हेतु निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कलस्टर विद्यालयों की स्थापना और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ ही बेसहारा और निर्धन बच्चों को इंटर तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास की स्थापना का कार्य किया जा रहा है, ताकि इन बच्चों को शिक्षा के सर्वोत्तम अवसर मिल सकें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... संविदा कर्मियों को मिलेगा ये लाभ देने की तैयारी

इससे पहले विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा, जिनकी स्वीकृति देने का आश्वासन मंत्री ने दिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नवीन दुमका, मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह राणा, प्रधानाचार्या जी एस सेंगर, डॉ. हिमांशु पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका, नवीन पपोला, दिनेश खुलवे, कमलेश कबड़वाल, ललित सनवाल समेत कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम का बड़ा एक्शन... इस अफसर को किया सस्पेंड
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में