आपदा उत्तराखण्ड कुमाऊं हल्द्वानी

हल्द्वानी….गौला में समाए मकान, हालातों का विधायक ने लिया जायजा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित ठोकर के पास गौला नदी के उफान से दो मकान नदी में बह गए। भारी बारिश और बढ़े हुए पानी के कारण भू कटाव हो गया, जिससे कई अन्य मकान भी खतरे में आ गए हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और भू कटाव वाले दोनों मकानों का निरीक्षण किया। विधायक ने मौके पर ही तहसीलदार से फोन पर बात कर प्रभावितों की हर संभव मदद किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, कई मकानों में नहर का पानी भी घुस गया था, ऐसे में उन्होंने प्रति व्यक्ति 5 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर प्रहार.....पहाड़ से मैदान लाई जा रही चरस बरामद, दो गिरफ्तार

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार द्वारा आपदा में दी जाने वाली मदद अपर्याप्त है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी काठगोदाम क्षेत्र में आपदा आई थी और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मदद की थी, लेकिन जिला प्रशासन आपदा के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हादसा..... कार खाई में गिरने से एक की मौत, सात घायल

विधायक ने प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया, यह कहते हुए कि अगर प्रशासन आपदा प्रबंधन के प्रति गंभीर होता तो स्टेडियम में भू कटाव और गौला पुल का क्षतिग्रस्त होना जैसे मुद्दे समय पर सुलझाए जा सकते थे। उनके अनुसार, अगर आपदा प्रबंधन की तैयारी पहले से होती, तो काठगोदाम और आसपास के क्षेत्रों में नुकसान कम हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  खराब है स्ट्रीट लाईट....अब क्यू आर स्कैनर से भी दर्ज होगी शिकायत
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में