हल्द्वानी के निकट हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पूर्व बीडीसी मेंबर और उनकी पत्नी में ने सोमवार देर शाम कथित तौर पर जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। इलाज के दौरान उमा भट्ट की मौत हो गई, जबकि प्रकाश भट्ट की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश भट्ट (48) और उनकी पत्नी उमा भट्ट (42) हल्दूचौड़ के दौलिया डी-क्लास क्षेत्र के निवासी हैं और स्थानीय समाज में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनका एक बेटा प्राइवेट नौकरी में है, जबकि बेटी नैनीताल में पढ़ाई कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ने घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उमा भट्ट को मृत घोषित कर दिया। प्रकाश भट्ट की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के कारणों का फिलहाल कोई ठोस संकेत नहीं मिला है। न ही परिवार की ओर से अब तक कोई स्पष्ट जानकारी दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी संभावित पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।