उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी गोलीकांड…लगातार ठिकाने बदल रहे थे शातिर, यहां चढ़े हत्थे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के प्रेमपुर लोश्ज्ञानी रोड स्थित बिड़ला स्कूल के पास 23 जून को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में फरार चल रहे तीन और आरोपियों—ओम जोशी, बलवंत और पीयूष रावत—को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में कुल 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि तीन अन्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मेंरेड अलर्ट...गरज-चमक के साथ बारिश, इन जिलों में रहें सतर्क

पुलिस के अनुसार, घटना की शुरुआत एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद से हुई थी। आपसी कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और मौके पर गोली चल गई। इस फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मारपीट में तीन अन्य युवक भी जख्मी हुए थे।

घटना के बाद चांदनी चौक बल्यूटिया आनंदपुर निवासी जितेंद्र मेहरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी समेत आठ लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। शेष छह आरोपी फरार चल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  सैनी आश्रम पर गरमाई राजनीति...दो गुटों में टकराव, पुलिस ने संभाली स्थिति

कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से तीन आरोपियों को गन्ना सेंटर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  किशोरी की संदिग्ध मौत के बाद बवाल... प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, पुलिस ने चलाए डंडे

पुलिस के मुताबिक, बचे हुए तीन आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और फायरिंग में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की भी कोशिश जारी है। इस बीच शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जा रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में