उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी……. मादा गुलदार ट्रैंक्यूलाइज, चकमा दे गए शावक

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर से सटे लामाचौड़ क्षेत्र में इन दिनों मादा गुलदार की दस्तक देखी जा रही है। वह क्षेत्र में दो शावकों के साथ घूम रही है। इससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ऐसे में वन विभाग की टीम गुलदार को ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ लिया लेकिन तेंदुए के दोनों बच्चे टीम के पकड़ में नहीं आए। उन्हें पकड़ने के लिए देर रात तक वन विभाग का रेस्क्यू अभियान जारी रहा।

गौरतलब है कि लामाचौड़ से सटे जंगल वाले इलाकों में गुलदार लंबे समय से दस्तक देता रहा है। गुलदार यहां कई लोगों को निवाला भी बना चुका है। इस बीच अब इन दिनों क्षेत्र में मादा गुलदार अपने दो शावकों के साथ घूमती दिख रही है। हालांकि इस मादा गुलदार ने अभी तक किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई है। बावजूद इसके ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। आलम यह है कि ग्रामीण ‌शाम होते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं। इसकी सूचना ‌वन विभाग को दे दी गई है। इसके बाद विभागीय टीम गुलदार को सुरक्षित जंगल में छोड़ने की कवायद में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....प्रदूषण फैलाने वाले बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर होगी कार्रवाई, डीएम के ये भी निर्देश

इसके लिए शनिवार को भी वन कर्मचारी गुलदार की मॉनिटरिंग करते रहे। सुरक्षा के लिहाज से ट्रेंकुलाइज करने के लिए विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया है। वन विभाग की टीम दिन रात इलाके में गश्त कर रही है। ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि मादा गुलदार का शावकों के साथ जिस क्षेत्र में मूवमेंट है। वहां वन कर्मियों को तैनात किया गया है। शावक और गुलदार की सुरक्षा की जा रही है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि मादा गुलदार शावकों की सुरक्षा के लिए आबादी के आस-पास पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉  पति के साथ रिश्तों में खटास.... भाभी के साथ सोने लगी ननद, सामने आया सच तो उड़े होश

रविवार को तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए विभागीय चिकित्सक डॉ. आयुष के पहुंचने पर वन विभाग ने शाम चार बजे अभियान शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद टीम को रात आठ बजे मादा तेंदुआ को ट्रैंक्यूलाइज करने में सफलता मिल पाई।

यह भी पढ़ें 👉  खींच मेरी फोटो.....वरमाला के स्टेज पर दे दनादन, मची अफरा-तफरी
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में