हल्द्वानी। हल्द्वानी में दंगे के तीसरे दिन राहत भरी खबर आई है। प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील बरती है। हालांकि इंटरनेट सेवा अभी बंद है।
वहीं बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के साथ-साथ आस-पास सटे इलाकों को छोड़कर अन्य स्थानों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। बनभूलपुरा में अतिक्रमण ध्वस्त करने के दौरान भड़के दंगे के बाद प्रशासन ने बनभूलपुरा के साथ ही हल्द्वानी शहर में कर्फ्यू लगा दिया था। जिसमें तीसरे दिन ढील दे दी गई है।
जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए कर्फ्यू के क्षेत्र की सीमा को सीमित करते हुए अब संशोधन किया है। जिसके चलते नगर निगम, हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण बनभूलपुरा क्षेत्र (आर्मी कैंट) वर्कशॉप लाईन, तिकोनिया-तीनपानी-गौलापार बाईपास की परिधि के अन्तर्गत क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए पूर्णतः बन्द (कर्फ्यू) रहेगा। साथ ही नैनीताल-बरेली मोटर मार्ग पर वाहनों का आवागमन के साथ ही व्यपारिक प्रतिष्ठान प्रतिबन्ध मुक्त रहेंगे।