उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव हल्द्वानी

डेंगू से जूझता रहा हल्द्वानी….जाति-धर्म की राजनीति करती रही भाजपाः माहरा

खबर शेयर करें -

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का जनसंपर्क अभियान

हल्द्वानी: कुसुमखेड़ा स्थित बाला जी बैंक्वेट हॉल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान, उन्होंने ऊंचापुल चौराहे तक जनसंपर्क अभियान चलाया और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनता से संवाद किया।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस इस निकाय चुनाव में एक नए मिशन के साथ मैदान में उतरी है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता, शिक्षा, सफाई और विकास के कार्यों को प्राथमिकता देना है। उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के शासन में हल्द्वानी डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से जूझता रहा, जबकि भाजपा जाति-धर्म की राजनीति करती रही। माहरा ने जनता से अपील की कि 23 जनवरी को कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को विजयी बनाकर नगर निगम में एक नया इतिहास रचें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... पेट्रोल लेकर मोबाइल टावर में चढ़ा दुकानदार, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

विधायक सुमित हृदयेश ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में ग्रामीण क्षेत्रों का संपूर्ण विकास किया था। उन्होंने बताया कि जो मार्ग आज गांवों को आपस में जोड़ रहे हैं, वे कांग्रेस के शासनकाल में बने थे। सुमित हृदयेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा केवल राजनीति करती है, लेकिन विकास कार्यों के मामले में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कांग्रेस से जुड़ी विकास योजनाओं की बात करते हुए जनता से ललित जोशी को विजयी बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव... 'नो योर कैंडिडेट', ऐसे खंगालें 'प्रत्याशी' की 'कुंडली'

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने भी अपनी योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने वादा किया कि यदि वे चुनाव जीतते हैं तो शहर में तीमारदारों के ठहरने के लिए एक गेस्ट हाउस बनाएंगे, ताकि दूर-दराज से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में एक नगर निगम ऑफिस खोलेंगे ताकि स्थानीय लोगों को शहर आने की जरूरत न पड़े और उन्हें अपने वार्ड की संबंधित सुविधाएं प्राप्त हो सकें।

ललित जोशी ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा के नेता चुनावी समय में जनता के बीच नजर आते हैं, लेकिन मुश्किल समय में वे कहीं दिखाई नहीं देते। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा के कुशासन को समाप्त करने के लिए कांग्रेस को समर्थन दें।

यह भी पढ़ें 👉  पीपीपी मोड पर भड़का गुस्सा... पुलिस ने छात्रों को किया बंद, छात्रा की बिगड़ी हालत, तनाव

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, गोविंद सिंह कुंजवाल, हिमेश खर्कवाल, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, विधायक सुमित हृदयेश, हरिश्चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, योगेश जोशी, अखिल भंडारी, गुड्डू सम्भल, हेमंत बगड़वाल, सतीश नैनवाल, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, खजान पांडे, एबी गुणवंत, लाल सिंह पवार, हिमांशु जोशी, लीला कंडवाल, शशि वर्मा, हरीश कुंजवाल और कई अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में