हल्द्वानी में कांग्रेस की प्रस्तावित जनआक्रोश रैली के मद्देनजर सोमवार को शहर में वाहनों के रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। रैली समाप्त होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
पुलिस ने बताया कि रैली में पांच से सात हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है, जिसके चलते रविवार रात को यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया गया। एसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह ने लोगों से सहयोग की अपील की है और बदलाव के कारण होने वाली असुविधाओं के लिए माफी मांगी है।
-रैली के डिग्री कॉलेज से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच होने पर पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहन कॉलटैक्स तिराहा, पनचक्की तिराहा होते हुए जाएंगे।
-दोनहरिया तिराहा, तिकोनिया, महारानी कट, कलावती चौराहा से कुल्यालपुरा को आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
-रैली के डीएम कैंप कार्यालय पहुंचने पर सिंधी चौराहे से नैनीताल रोड आने वाले वाहन कालाढूंगी तिराहे से डायवर्ट होकर धानमिल तिराहे से मुखानी चौराह, नवाबी रोड होते हुए जाएंगे।
-रैली में आने वाले पदाधिकारी, मीडियाकर्मियों, पुलिस, प्रशासन के वाहन एमबी इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के मैदान में पार्क किए जाएंगे।
-रैली में सम्मलित होने वाले व्यक्तियों के वाहन ठंडी सड़क, परख इमेजिग सेंटर, महिला डिग्री कॉलेज में पार्क किए जाएंगे।
-रैली में सम्मिलित होने वाली बसें यात्रियों को रैली स्थल पर उतारकर नैनीताल रोड पर बाएं तरफ सिंगल लाइन में और वुड पैकर के पीछे पार्क की जाएंगी।