उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव हल्द्वानी

हल्द्वानी….कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का गजराज बिष्ट पर तीखा व्यंग, भाजपा का दोहरा चेहरा उजागर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए रूपनगर रौतेला कॉलोनी मुखानी में सुंदरकांड पाठ आयोजित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने घरों में पवित्र कार्यों के लिए सुंदरकांड और भजन कराते हैं, वैसे ही शहर के विकास के लिए वोट करना जरूरी है।

ललित जोशी ने इस अवसर पर हीरा बल्लभ पार्क, पटेल चौक, और इंटर कॉलेज काठगोदाम में नुक्कड़ सभाएं भी की। इसके बाद शाम को उन्होंने लालडाठ क्षेत्र में कांग्रेस कार्यालय से पनचक्की चौराहे तक जनसंपर्क अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा दंगा... मुख्य आरोपी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट का अहम फैसला

भा.ज.पा. द्वारा लगातार ललित जोशी पर हमलावर होने के बाद, कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को कड़ी टक्कर दी। ललित जोशी ने गजराज सिंह बिष्ट पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं राज्य आंदोलनकारी हूं और प्रदेश की जनता मुझे जानती है। मुझे भाजपा के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।” उन्होंने गजराज पर तंज कसते हुए कहा, “मैं आपकी तरह सर्टिफिकेट संदूक में बंद नहीं रखता। जब जरूरत हो, तब निकालें और फिर बंद कर दें। आपने तो सर्टिफिकेट संदूक में बंद रखा था, जैसे ही मौका आया बाहर निकाल लिया।”

यह भी पढ़ें 👉  चलती बसों में चोरी... पलक झपकते ही बैग काट उड़ा देते थे माल, ऐसे दबोचे शातिर

ललित जोशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास जनता को गुमराह करने के अलावा कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने महिलाओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही शहर का सही मायनों में विकास संभव है।

वहीं, कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन वार्ड नंबर 37 में विधायक सुमित हृदयेश ने किया। इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा, “कांग्रेस के कार्यकाल में हल्द्वानी में व्यापक विकास हुआ है। कांग्रेस ने कभी भी जाति और धर्म के नाम पर समाज को नहीं बांटा। आज भी हर गली में कांग्रेस के किए गए विकास कार्य दिखाई देते हैं।” उन्होंने ललित जोशी को विजयी बनाने के लिए जनता से समर्थन की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव... 'नो योर कैंडिडेट', ऐसे खंगालें 'प्रत्याशी' की 'कुंडली'

जनसंपर्क अभियान में विधायक सुमित हृदयेश के साथ दीपक बलुटिया, हेमंत बगड़वाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, मोहन बिष्ट, पंकज तिवारी, दीप चंद पाठक, और कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में