हल्द्वानी शहर में इस वीकेंड (शनिवार-रविवार) के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। इस दौरान शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने और पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहनों के लिए विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी।
वीकेंड यातायात योजना के प्रमुख बिंदु:
शनिवार और रविवार को, 10:00 बजे से 22:00 बजे तक, भारी वाहनों का शहर हल्द्वानी में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि को 14:00 बजे से 22:00 बजे तक यात्रा रूट में आवागमन की अनुमति नहीं होगी।
कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन, थाना मुखानी क्षेत्र में ऊँचापुल तिराहा से चौफला चौराहा तक और चम्बल पुल तिराहा के बीच रोड के बांई ओर रोके जाएंगे।
तीनपानी, मंडी और टीपी नगर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में गौलापार, गौलापुल से पहले आरटीओ फिटनेस सेंटर के पास डिवाइडर से पीछे रोड के बांई ओर रोका जाएगा।
चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन चौकी खेडा क्षेत्र में खेड़ा चौराहा के आस-पास रोड के बांई ओर रोके जाएंगे।
पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को 10:00 बजे से 22:00 बजे तक जनपद सीमा पर रोका जाएगा। भवाली से आने वाले भारी वाहनों को नम्बर 01 बैण्ड से रूसी बाईपास की ओर भेजा जाएगा, और भीमताल से आने वाले भारी वाहन पुलिस चौकी सलड़ी क्षेत्र में अमृतपुर मोड़ पर पार्क किए जाएंगे।
रविवार को 15:00 बजे के बाद, नैनीताल और भवाली से मैदानी क्षेत्र को जाने वाले सभी पर्यटक और मालवाहन वाहन, नंबर 01 बैण्ड और रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर कालाढूंगी मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। रोडवेज और KMOU बसें अपने निर्धारित रूट से चलेंगी।
समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए डायवर्जन स्थलों पर समय से ड्यूटी लगाएंगे और डायवर्जन प्लान के अनुसार वाहनों को डायवर्ट करेंगे।