उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी… दो समुदायों के बीच झड़प, पथराव के बाद सात गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में मंगलवार देर रात दो समुदायों के बीच झगड़े और पथराव की घटना ने शहर का माहौल तनावपूर्ण कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुल 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक पक्ष के लोग टेंपो में बैठकर शराब पी रहे थे, जिसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। पहले मामूली कहासुनी हुई, लेकिन कुछ ही देर में मामला बढ़कर मारपीट और पथराव में तब्दील हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  फिर बरस सकती है आफत!... 19-20 को सावधान रहिए, खतरे के संकेत

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भेज दिया। हालांकि, कुछ देर बाद कब्रिस्तान गेट के पास दोबारा पथराव शुरू हो गया। पुलिस को मौके पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  फिर बरस सकती है आफत!... 19-20 को सावधान रहिए, खतरे के संकेत

घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धाराएं 115, 191(2), और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिन 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें शारिक अंसारी, मोहम्मद तारिक अंसारी, मोहम्मद कामिल अंसारी, शादाब अंसारी, अदनान अंसारी (सभी निवासी सफदर का बगीचा) तथा कुणाल सागर, अजय उर्फ लारा, शुभम सागर, सत्यकाम उर्फ गबरू, रोहन और अश्वनी कुमार (सभी निवासी कब्रिस्तान गेट के पास) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फिर बरस सकती है आफत!... 19-20 को सावधान रहिए, खतरे के संकेत

एसपी सिटी प्रकाश चंद ने जानकारी दी कि अब तक मोहम्मद तारिक, मोहम्मद कामिल, शादाब, अदनान अंसारी, शारिक अंसारी, सत्यकाम उर्फ गबरू और शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में