उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी

हल्द्वानी…..प्रदूषण फैलाने वाले बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर होगी कार्रवाई, डीएम के ये भी निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र के डीएवी स्कूल कमलुवागांजा में जन संवाद एवं जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की, जिन्हें जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुना और अधिकारियों को समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे स्वयं मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करें और समय सीमा के भीतर उनके निस्तारण को सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया जाएगा, जो वार्डों में जाकर समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू रस में डूबा हल्द्वानी.....निकली भव्य शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से स्वागत

इसके अतिरिक्त, नगर निगम द्वारा सीवर लाइन और पेयजल लाइन निर्माण के चलते सड़कों में हुए गड्ढों को अस्थाई रूप से ठीक करने का आदेश दिया गया। उन्होंने प्रदूषण फैलाने वाले बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई करने, सफाई व्यवस्था में सुधार करने, और खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए भी नगर निगम को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण अग्निकांड.....दो मंजिला आवासीय गौशाला में लगी आग, 14 पशु जिंदा जले

शिविर में कुल 146 समस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें प्रमुख मुद्दे एडीबी परियोजना से संबंधित सड़क और सीवर लाइन निर्माण, भूमि संबंधित विवाद, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, और विद्युत पोल स्थापित करने की शिकायतें शामिल थीं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

शिविर में चिकित्सा, स्वास्थ्य, जल संस्थान, समाज कल्याण, और अन्य विभागों ने जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही, खाद्य विभाग, समाज कल्याण और उद्यान विभाग ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज.....लापता युवक का शव मिला, प्रेम प्रसंग में हत्या!

 

इस अवसर पर निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, निवर्तमान पार्षद नीमा भट्ट, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा और तुषार सैनी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में