उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे डवलपमेंट देहरादून

हीलाहवाली…..धरातल पर नहीं उतरी सीएम की 28 घोषणाएं, एक्शन में मंत्री

खबर शेयर करें -

समीक्षा में अधिकारियों को ‌दिए यह आवश्यक दिशा-निर्देश

देहरादून। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं (पूर्ण, निर्माणाधीन प्रतिशत में, हाल में हुई घोषणाओं की सुस्पष्ट स्थिति तालिका में दर्शाते हुए) की विस्तृत समीक्षा की। मंत्री ने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश भर में खेल विभाग के संबंध में की गई घोषणाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में 56 घोषणाएं की गई थीं, जिनमें 19 घोषणाएं पूर्ण हो चुकीं हैं। 9 घोषणाएं निर्माणाधीन हैं। जबकि 28 घोषणाएं अभी तक अपूर्ण स्थिति में हैं। उन्होंने अपूर्ण घोषणाओं के संबंध में बताया कि इन घोषणाओं में भूमि की उपलब्धता, वन भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र जैसी समस्याओं के कारण इन्हें धरातल पर नहीं उतारा जा सका है। खेल मंत्री ने अपूर्ण घोषणाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपूर्ण घोषणाओं के कारण तथा स्थिति की सूचना शासन स्तर पर भेजने के साथ-साथ संबंधित जिले के जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाया जाए। जिससे अपूर्ण घोषणाओं के संबंध में आ रहे अवरोधों का ससमय निस्तारण किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्तों का कत्ल....पत्नी के अवैध संबंधों की बेदी चढ़ गया पति

खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोहाघाट में बनने वाले गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज के संबध में कार्यदायी संस्था जल्द से जल्द एस्टीमेट बनाकर भेजें। जिससे फरवरी माह के अन्त तक भूमि पूजन कर देहरादून स्थिति महाराणा प्रताप स्पोर्ट‍्स कॉलेज की तर्ज पर गर्ल्स स्पोर्ट‍्स कॉलेज, लोहाघाट का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित किये जा सकें, इसके लिए विभाग द्वारा दिये जाने वाले 25 प्रतिशत सब्सिडी के संबंध में विज्ञापन निदेशालय स्तर पर जारी किये जाएं, ताकि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  पति के साथ रिश्तों में खटास.... भाभी के साथ सोने लगी ननद, सामने आया सच तो उड़े होश

इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में स्पोर्ट‍्स एकेडमी विकसित होने से विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा मिल सके। खेल मंत्री ने कहा कि युवा कल्याण विभाग के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर विभाग गम्भीरता से कार्य करते हुए उन्हें यथासमय पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव, खेल विभाग, अमित सिन्हा, अपर सचिव, खेल विभाग, जितेन्द्र कुमार सोनकर तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम.....सताने लगी सूखी ठंड, टूटने लगा रिकॉर्ड, ये हैं आसार
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में