उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

चुनावी सुरक्षा में बड़ा कारनामा… सलाखों के पीछे पहुंचा ‘गन माफिया’!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में  अवैध हथियार तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है। राज्य स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)  ने रुद्रपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 8 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई हैं।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान खजान सिंह (24 वर्ष) निवासी बागवाला, थाना रुद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंचायत चुनावों को देखते हुए राज्य में अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध निर्माण!...प्रशासन सख्त, इन अफसरों पर हुआ एक्शन

एसटीएफ को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि को कुमाऊं यूनिट और रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर खजान सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह मध्यप्रदेश के बुरहानपुर क्षेत्र से अवैध हथियार लाकर उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में सप्लाई करता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर बड़ा एक्शन...इस अफसर को नोटिस, ये है मामला

पुलिस के अनुसार, खजान सिंह पहले भी लूट और हथियार तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। इस बार वह मध्यप्रदेश के कुख्यात हथियार तस्कर सरताज से पिस्टल की खेप लेकर आया था। लेकिन एसटीएफ की सतर्कता ने एक बार फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद इस नेटवर्क से जुड़े चार अन्य सक्रिय तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है। जुलाई माह में अब तक एसटीएफ 15 अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूसों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  खौफनाक... चाकुओं से गोदकर युवक की निर्मम हत्या, एक हाथ काटा गया

राज्य के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर एसटीएफ उत्तराखंड में अवैध हथियारों और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ सघन अभियान चला रही है। पंचायत चुनाव से पहले राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसटीएफ की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में