उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं चंपावत मौत

दर्दनाक हादसा….दो रेल कर्मियों की ट्रेन से कटकर मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सीमांत क्षेत्र खटीमा पीलीभीत रेल खंड के पास पकड़िया-नयूरिया हुसैनपुर के मध्य पेट्रोलिंग कर रहे दो रेलवे गैंगमैन कर्मचारियों की एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों गैंगमैन कर्व के पास से गुजर रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे अमला मौके पर पहुंचा, जबकि पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बेआबरू हुई महिला....3 बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार

मंगलवार को तड़के करीब 5:30 बजे टनकपुर से मथुरा जा रही गाड़ी संख्या 05062 जैसे ही मझोला पकड़िया-न्यूरिया हुसैनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच खंभा संख्या 24/1-2 के पास पहुंची, दोनों गैंगमैन इसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा विमल रावत, लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा, रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, और खटीमा कोतवाली के उप निरीक्षक पूरन चंद्र पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी का एक्शन...थाना-चौकी प्रभारी समेत कई दरोगा इधर से उधर

गैंगमैन अमरजीत सिंह (27 वर्ष) पुत्र श्याम सिंह राणा, निवासी श्रीपुर बिछुआ, और शिव कुमार (18 वर्ष) पुत्र इतवारी लाल, निवासी अधकटा, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, की इस हादसे में मौत हो गई। दोनों रेल संविदा कर्मचारी थे। घटनास्थल पर उनके शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए। मृतकों के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उनकी पहचान की।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व दिव्यांग दिवस....इन्हें मिला सम्मान, सीएम ने की ये घोषणाएं

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस हादसे की वजह घना कोहरा और कर्व हो सकती है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में