उत्तराखंड के अल्मोड़ा के सल्ट में हुए बस हादसे के बाद अब पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई की जद में आ गया है। गुरुवार को सल्ट थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। हादसे के बाद पुलिस मुख्यालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कार्रवाई की।
आईजी नीलेश आनंद भरणे ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि सल्ट थानाध्यक्ष और जहां हादसा हुआ, वहां के हल्का दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके अलावा, हादसा स्थल तक बस को पहुंचने में योगदान देने वाले गौलीखाल चौकी के दो बीट पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने मामले को लेकर पौड़ी और अल्मोड़ा के पुलिस कप्तानों से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
सल्ट ब्लॉक के कुपी क्षेत्र में 4 नवंबर को एक बस खाई में गिर गई थी, जिससे 36 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। अन्य घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती किया गया था, और कुछ गंभीर घायलों को रेफर किया गया था।
बाद में, एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान दो और घायलों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 38 तक पहुंच गई। हादसे के बाद, शासन ने परिवहन विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की थी।