उत्तराखण्ड कुमाऊं खेल हल्द्वानी हिल दर्पण

38वें राष्ट्रीय खेल… हल्द्वानी में होगा भव्य समापन समारोह, तैयारी तेज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानीः उत्तराखंड राज्य में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन आगामी 14 फरवरी को हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में किया जाएगा। समापन समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने समापन समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित विभागों को समय पर आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने भी प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी वंदना भी बैठक में उपस्थित रही। आयुक्त श्री रावत ने हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन और समापन समारोह की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन सुचारू रूप से हो रहा है और हल्द्वानी स्टेडियम में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई हैं। दर्शकों के लिए 194 टॉयलेट्स और मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, 14 फरवरी को होने वाले समापन समारोह के लिए मंडल के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और अन्य विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा हादसा... स्कूटी सवार बहनों पर गिरा पेड़, एक की मौत

जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि समापन समारोह के दिन स्टेडियम तक आने-जाने के लिए शटल सेवा शुरू की जाएगी, जिससे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को हल्द्वानी स्टेडियम का इवेंट मैनेजमेंट और अधिकारियों के साथ भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को सुचारू किया जाएगा। नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं और सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम और जिला पंचायत के माध्यम से अतिरिक्त पर्यावरण मित्र लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नशा तस्करी का नया तरीका...पहाड़ से ऐसे लाया जा रहा गांजा तस्करी, पुलिस भी हैरान

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बैठक में निर्देश दिए कि 14 फरवरी को समापन समारोह अपराह्न 4 से 5 बजे के बीच आयोजित होगा। उन्होंने समापन समारोह से पहले सफाई व्यवस्था, मंच, ट्रैफिक प्लान, आमंत्रण कार्ड वितरण, जलपान, शौचालय और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था सहित सभी जरूरी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव, सचिव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... गौवंश के अवशेष मिलने से बवाल, हाईवे जाम, हंगामा
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में