उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

सीएनजी आधारित कमर्शियल वाहनों के खरीद पर सरकार देगी प्रोत्साहन राशि, विस्तार से देखें कैबिनेट के फैसले

खबर शेयर करें -

देहरादून: प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करने के साथ ही प्रदूषण को कम किए जाने को लेकर धामी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान कैबिनेट ने ‘उत्तराखण्ड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति 2024’ को मंजूरी दे दी है. इस नीति के लागू होने के बाद पुराने डीजल आधारित बसों और विक्रम / टैम्पो से हो रहे प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव.... पहले राउंड में इस प्रत्याशी ने बनाई बढ़त

इस नीति के तहत शहरी क्षेत्रों में संचालित डीज़ल बसों और विक्रम/टैंपो को सीएनजी या फिर अन्य स्वच्छ वैकल्पिक ईंधन आधारित बस में बदलने के साथ ही डीज़ल आधारित विक्रम / टैम्पो को बीएस-VI ओमनी बस में बदलने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने इस नीति में एकमुश्त पूंजीगत अनुदान देने का भी प्रावधान किया है. इस नीति को लागू करने के लिए परिवहन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. पहले चरण में इस नीति को देहरादून शहर में लागू किया जाएगा. इसके बाद उच्च अधिकार प्राप्त समिति की अनुमति के बाद इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव......भाजपा की आस पर खरी उतरी आशा, जीत का मिथक बरकरार

बस ऑपरेटरों के लिए 50 फीसदी तक सब्सिडी का प्रावधान: इस नीति में शहरों में संचालित सिटी बसों के लिए दो विकल्पों का प्रावधान किया गया है. पहले विकल्प के तहत अगर वाहन स्वामी, वाहन को स्क्रैप करने के बाद वाहन स्क्रैपिंग प्रमाण पत्र और परिवहन विभाग की ओर से जारी वैध परमिट को सौंपता है तो नई सीएनजी या वैकल्पिक ईंधन आधारित सिटी बस खरीदने के लिए वाहन लागत का 50 प्रतिशत (अधिकतम 15 लाख रुपए) का पूंजीगत अनुदान दी जायेगी.

यह भी पढ़ें 👉  निवेश का लालच....मुनाफे के नाम पर लगाया लाखों का चूना, एसटीएफ ने धरा

दूसरे विकल्प के तहत वाहन को स्क्रैप किए बिना परमिट को जमा करने पर नई सिटी बस खरीदने पर 40 प्रतिशत (अधिकतम 12 लाख) का पूंजीगत अनुदान दी जायेगी. पुराने वाहन को उत्तराखंड राज्य में संचालित नहीं कर सकेंगे. साथ ही वाहन स्वामी को दूसरे राज्य में संचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा.

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में