देश में करोड़ों लोग गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी गूगल क्रोम ब्राउजर का यूज करते हैं तो सरकार की बड़ी चेतावनी आपकी नींद उड़ा सकती है। सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी सीईआरटी-इन ने गूगल क्रोम के कुछ वर्जन में कुछ कमजोरियां पाई हैं। सरकार ने इसे लेकर एक उच्च गंभीरता वाली चेतावनी जारी की है।
गूगल क्रोम में पाई गई हैं कई खामियां
इन वर्जन पर है बड़ा खतरा
रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि हैकर्स गूगल क्रोम की इस कमजोरी का फायदा उठाकर डेटा तक अपनी पहुंच बना सकते हैं। साथ ही संवेदनशील डेटा में लॉगइन करके वित्तीय जानकारी भी चुरा सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विंडोज और मैक के लिए 124.0.6357.78/.79 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन और लाइनेक्स का 124.0.6367.78 से पहले के क्रोम वर्जन पर इसका प्रभाव देखा जा सकता है।