उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

कूड़ा बीनने के बहाने रैकी… फैक्ट्री से उड़ाया लाखों का माल, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। देहरादून की डोईवाला पुलिस ने एक बड़ी चोरी का पर्दाफाश करते हुए 30 लाख रुपए के चोरी हुए सामान को बरामद किया है। साथ ही, विकासनगर पुलिस ने 6 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी का भी खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास चोरी का सामान भी बरामद किया गया।

डोईवाला पुलिस के मुताबिक, 11 दिसंबर को शिवशंकर निवासी सुंदरवाला, देहरादून ने थाना डोईवाला में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी फैक्ट्री, हिमालयन पावर मशीन में अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने फैक्ट्री से इंपोर्टेड और कीमती कॉपर के पार्ट्स, अल्टरनेटर, स्टार्ट स्विच, इग्निशन चार्जिंग कॉइल, मैग्नेट रोटर और एल्यूमिनियम पार्ट चुरा लिए। इन सामानों की कुल कीमत करीब 30 लाख रुपए थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  17वा कृषि विज्ञान सम्मेलन... सीएम धामी ने चखा मडुआ की लस्सी और बर्फी का स्वाद

घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। 11 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने देहरादून रोड, कुआंवाला पर चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों—बसंत साहनी, गणेश साहनी और पूनम साहनी—को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  वर्दी में रील!... एसएसपी ने लिया सख्त एक्शन

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कूड़ा बीनने का काम करते थे और कूड़ा बीनने के बहाने फैक्ट्री में रैकी करते थे। उन्होंने योजना बनाई थी कि चोरी का सामान थोक कबाड़ियों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जाए। पुलिस के मुताबिक, बरामद सामान की कीमत करीब 30 लाख रुपए है, और आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भीषण हादसा... कार के उड़े परखच्चे, चालक की मौत
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में