उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून शिक्षा हिल दर्पण

उत्तराखंड… शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार अब शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घोषणा की है कि अब राज्य शैक्षिक शैलेश मटियानी पुरस्कार उन शिक्षकों को बिना आवेदन के भी दिया जाएगा, जो शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित होकर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि कुछ शिक्षक पूरी तरह से शिक्षा के प्रति समर्पित हैं और उनके प्रयासों से शैक्षिक संस्थानों में उल्लेखनीय बदलाव आया है। इन शिक्षकों में बागेश्वर के कपकोट स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ख्याली दत्त शर्मा का नाम प्रमुख है। उनके और विद्यालय के अन्य शिक्षकों के प्रयासों से विद्यालय में छात्रों की संख्या कई गुना बढ़ी है। इसके साथ ही, विद्यालय के छात्रों का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में भी चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनी झील के जलस्तर में कमी... वैज्ञानिक तरीके से होगी जांच, आयुक्त के ये निर्देश

ख्याली दत्त शर्मा के नेतृत्व में इस विद्यालय में पहले मात्र नौ छात्र-छात्राएं थे, लेकिन अब 282 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, 200 अन्य बच्चे इस स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि यदि विद्यालय में पर्याप्त भवन उपलब्ध हो तो छात्रों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी का बड़ा एक्शन... कई दरोगाओं के तबादले, चौकी प्रभारी भी बदले

जब शिक्षा मंत्री ने उन्हें शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए कहा, तो प्रधानाध्यापक ने इससे इनकार कर दिया। उनका कहना था कि यदि वे इसके योग्य हैं तो उन्हें बिना किसी आवेदन के चयनित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव... गड़बड़ा गई प्रक्रिया, अब इस महीने चुनाव

इसी वजह से सरकार अब कैबिनेट में प्रस्ताव लाएगी, जिसके तहत ऐसे शिक्षकों को बिना आवेदन के भी शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, मंत्री ने बताया कि विद्यालय के भवन के निर्माण के लिए सरकार ने एक करोड़ 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में