उत्तराखंड शासन ने सहायक अध्यापक एलटी (LT) के अंतरमंडलीय तबादलों के लिए शिक्षकों से पांच जिलों के विकल्प मांगे हैं। शिक्षकों को ईमेल के माध्यम से सात दिन के भीतर अपने विकल्प प्रस्तुत करने होंगे। यह अंतरमंडलीय तबादला प्रक्रिया पहली बार की जा रही है, जिसमें एक मंडल से दूसरे मंडल में तबादला किया जाएगा।
अपर शिक्षा सचिव रंजना राजगुरु ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को निर्देश जारी करते हुए कहा कि शिक्षक के अंतरमंडलीय तबादले के दौरान विद्यालय आवंटन में किसी भी प्रकार की दिक्कत से बचने के लिए शिक्षकों से वरीयता क्रम में पांच जिलों के विकल्प लिए जाएं। इसके आधार पर शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।
निदेशालय स्तर पर एक ईमेल आईडी तैयार की जाएगी, जिस पर सभी शिक्षक अपनी पसंद के जिलों के विकल्प भेज सकेंगे। निर्देश के अनुसार, इस प्रक्रिया को एक सप्ताह के भीतर संकलित कर शासन को भेजा जाएगा। बताया गया है कि यदि शिक्षकों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर विकल्प नहीं दिए तो उनके तबादले बिना विकल्प के कर दिए जाएंगे।
इस कदम से शिक्षा विभाग ने अंतरमंडलीय तबादलों की प्रक्रिया को सुचारू और व्यवस्थित बनाने का प्रयास किया है, ताकि शिक्षक का कामकाजी माहौल भी बेहतर हो सके।