सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी और काम कराने के लिए ‘चढ़ावा’ के आरोप आए दिन लगते ही रहते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो बिहार के छपरा जिले के तरैया अंचल से सामने आया है। यह वीडियो जिले के तरैया अंचल में पदस्थापित अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा से जुड़ा है। इसमें महिला अधिकारी को 500 रुपये के नोट का बंडल लेते हुए देखा जा सकता है। वो आगे के वीडियो में कहती हैं कि थोड़ा बढ़ा के दीजिए…
श्रेया मिश्रा नोट का बंडल लेती हैं और उसे किताब के नीचे दबा लेती हैं। वीडियो के आगे के हिस्से में वो कहती हुई सुनाई पड़ती हैं कि थोड़ा बढ़ा के दीजिए… । इस बात की पक्की जानकारी नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कब का है। वीडियो की पूरी बातचीत महिला अधिकारी के चेहरे की तरफ रखकर ही पूरी हो जाती है। वीडियो के किसी भी हिस्से में रुपये देने वाले शख्स की तस्वीर सामने नहीं आ पाती है।
वीडियो में श्रेया मिश्रा पूछ रही है कि कितना है? इस पर देने वाला कहता है 21 (शायद 21 हजार रुपए होंगे)। इस दौरान आगे कुछ और बातें होती हैं। इसी दौरान किसी अन्य मामले को लेकर सीओ श्रेया मिश्रा पूछती हैं कि इसका क्या हुआ? पैसे देने वाला कहता है कि 10 दिया है, 25 आपका रहेगा। इसी को लेकर सीओ श्रेया मिश्रा कहती है ‘थोडा बढ़ा के दीजिए। थोड़ा सा भी कर दीजिये। वहीं पैसे देने वाला कहता है कि हमको कुछ रियात होता तब न। हम लोग तो साथ ही रहेंगे।
वीडियो वायरल होने के बाद से अब तक जिले के किसी भी वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा इस पर कुछ नहीं कहा जा रहा है। वहीं सीओ श्रेया मिश्रा का कहना है कि वीडियो काफी पुराना है। दो-ढाई साल पहले का यह वीडियो है जिसे जानबूझकर वायरल किया जा रहा है। फ़िलहाल श्रेया मिश्रा तरैया अंचल में पदस्थापित है। उनका वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों ने सोशल मीडिया पर भी मोर्चा खोला हुआ है। कई लोगों ने वीडियो पोस्ट कर कहा है कि बिहार में सरकारी दफ्तरों में यह भ्रष्टाचार का उदाहरण है। यही स्थिति सब जगह है।