सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवतियां बीच सड़क पर आपस में मारपीट करती नजर आ रही हैं। यह लड़ाई किसी लड़के के चक्कर में हो रही है। इस वीडियो को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह वीडियो छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के रिंग रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ तौर पर लिखा गया है कि लड़कियां एक लड़के के कारण मारपीट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। अब यह देखना होगा कि सरगुजा पुलिस इन मामलों में क्या कार्रवाई करती है।
कुछ समय पहले अंबिकापुर में स्टंटबाजी का भी एक मामला सामने आया था, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की थी। हालांकि, स्टंटबाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।