उत्तर प्रदेश क्राइम राष्ट्रीय हिल दर्पण

धार्मिक नगरी में अनैतिक धंधा!… भागते-बचते पकड़ी गईं लड़कियां, ऐसे फूटा भांडा

खबर शेयर करें -

धार्मिक नगरी पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। शुक्रवार देर रात भारी पुलिस बल के साथ एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर पुलिस ने मौके से 11 लड़कियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अयोध्या में फतेहगंज चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित रानी सती गेस्ट हाउस में की गई।

पुलिस को काफी समय से गेस्ट हाउस में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। पुख्ता सूचना के आधार पर चार थानों की पुलिस, छह महिला सिपाहियों सहित करीब 25 पुलिसकर्मियों ने पांच वाहनों में पहुंचकर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सनसनीखेज... 48 घंटे में मिलीं दो दोस्तों की लाशें! हत्या या आत्महत्या?

जैसे ही पुलिस टीम गेस्ट हाउस पहुंची, वहां अफरा-तफरी मच गई। लड़कियां कमरों से बाहर निकलकर भागने लगीं, लेकिन पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। जब उन्हें थाने ले जाया गया, तो लड़कियां चेहरा छुपाते हुए दिखाई दीं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि गेस्ट हाउस का मालिक लड़कियों को बिहार और गोरखपुर से लाता था और किसी को शक न हो इसलिए उन्हें गेस्ट हाउस से बाहर नहीं निकलने देता था। उनके खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था अंदर ही की जाती थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल...इन अधिकारियों के बदल गए कार्यक्षेत्र

गेस्ट हाउस मालिक के साथ उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक लड़की के पास से 1.35 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि चार दिन पहले भी गेस्ट हाउस की जांच की गई थी, लेकिन लड़कियां गेस्ट के रूप में रह रही थीं, जिससे तत्काल कुछ नहीं पकड़ा जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  धरती कांपी, दिल रोए....जब चमोली की वादियों में गूंजा चीखों का सन्नाटा

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें अंदेशा नहीं था कि गेस्ट हाउस में इस तरह का गैरकानूनी कारोबार चल रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि रात के समय वहां अजीब तरह की चहल-पहल रहती थी।

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी