हैरान कर देने वाली घटना में एक प्रेमी जोड़े की घिनौनी करतूत सामने आई है। जिसमें एक प्रेमी जोड़ा मिलकर लड़कियों को पहले दोस्ती, फिर प्यार के जाल में फंसाकर उनका अश्लील वीडियो बनाता था और ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता था। आरोप है कि इन वीडियो को विदेशों में भी बेचा जा रहा था।
यह पूरा मामला बिहार के वैशाली जिले का है। इस गंदे रैकेट में मुख्य आरोपी मो. साहिल और उसकी गर्लफ्रेंड गुलशन खातून शामिल थे। गुलशन पहले लड़कियों से दोस्ती करती थी, फिर उन्हें साहिल से मिलवाकर जाल में फंसाती थी। होटल और रेस्टोरेंट में लड़कियों की फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किए जाते थे, जिन्हें बाद में एडिट कर उन्हें धमकाया जाता था।
एक पीड़िता ने बताया कि वह कंप्यूटर क्लास के लिए जंदाहा बाजार जाती थी, जहां उसकी दोस्ती गुलशन से हुई। गुलशन ने उसे घुमाने-फिराने और रेस्टोरेंट ले जाने का झांसा दिया और एक दिन होटल में ले जाकर साहिल से मिलवाया। वहां कुछ तस्वीरें ली गईं, जिनका इस्तेमाल कर बाद में साहिल ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि साहिल ने उसे एक दिन मिलने बुलाया, नशीला खाना खिलाया और फिर उसके साथ जबरदस्ती कर अश्लील वीडियो बना लिया। 26 मार्च को जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब पीड़िता के परिजनों को मामले की जानकारी हुई। 2 अप्रैल को जंदाहा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने 3 अप्रैल को आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता और उसके परिजनों की मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया है।
मुख्यालय डीएसपी अबू जफर आलम ने बताया कि वायरल वीडियो, नशीली दवाओं के प्रयोग और अश्लील वीडियो को विदेशों में बेचने के एंगल से भी जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ के साथ पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है।