हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने बनभूलपुरा को कर्फ्यू मुक्त कर दिया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए है।
बता दें कि आठ फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में अवैध धार्मिक स्थल ढ़हाने के दौरान दंगा भड़क उठा था। दंगाईयों ने पुलिस के साथ ही नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव किया और हमले बोले। इतना ही नहीं पुलिस थाने के साथ ही सरकारी और निजी वाहनों को आग के हवाले किया गया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा। यह कर्फ्यू अभी भी बनभूलपुरा क्षेत्र में रात में प्रभावी है। इधर अब जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार सुबह से बनभूलपुरा की सुबह कर्फ्यू मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।