उत्तराखण्ड क्राइम देहरादून हिल दर्पण

गौ तस्कर की पुलिस से मुठभेड़… जवाबी कार्रवाई में गिराया ईनामी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में गौ तस्करों का एक बार फिर पुलिस से सामना हुआ है। देहरादून में थाना सहसपुर क्षेत्र के तिमली धर्मावाला के पास पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गौतस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। अस्पताल में घायल गौतस्कर ने एसएसपी के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी।

घायल आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह विकासनगर में गौकशी के एक मामले में फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हादसा... कार नहर में गिरी, महिला की मौत

आज सुबह थाना सहसपुर क्षेत्र में तिमली धर्मावाला के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया और तिमली के जंगल में बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने मौके से एक 12 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  घर में घुसे नशेड़ी... महिलाओं से छेड़छाड़, कपड़े फाड़ने का भी प्रयास

घायल बदमाश को विकासनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूछताछ में बदमाश ने स्वीकार किया कि वह कई गौकशी घटनाओं में शामिल रहा है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी एहसान, जो सहारनपुर का निवासी है, एक शातिर गौतस्कर है और उस पर गौकशी और गौतस्करी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांछित था और हाल ही में विकासनगर के पुरूवाला (सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर.... मनमानी कर रहे निजी स्कूल तो इस नंबर पर करें शिकायत

बदमाश से पूछताछ में यह भी सामने आया कि उसने रायपुर में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम दिया था। मुठभेड़ में घायल बदमाश पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गैंगस्टर और संगीन आपराधिक मामलों के अलावा डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी, और वह दबिश से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रहा था।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में