उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून

गैस रिसाव से बड़ा धमाका…घर की दीवार और दरवाजा उड़ा, पांच गंभीर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में बड़ा हादसा हुआ है। राजधानी दून के पटेलनगर क्षेत्र में रविवार सुबह एलपीजी गैस सिलिंडर से गैस रिसाव के बाद हुए धमाके में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

घटना पूर्वी पटेलनगर स्थित महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी क्षेत्र की है, जहां रहने वाले विजय साहू अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6:45 बजे बंद कमरे में रखे गैस सिलिंडर से धीरे-धीरे गैस रिसाव होता रहा। कमरे के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद थीं, जिससे गैस अंदर ही भरती रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड दौरे की डेट फाइनल...जानिए कब पीएम मोदी करेंगे ऐतिहासिक शिरकत

इसी दौरान बिजली के स्विच में लगी नंगी तार से हुई स्पार्किंग के चलते कमरे में भरी गैस ने आग पकड़ ली और जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि घर की एक दीवार और दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...इस अफसर का तबादला बरकरार

धमाके में घर के मुखिया विजय साहू (38), उनकी पत्नी सुनीता (35) और उनके तीन बच्चे – अमर (11), सनी (8) और अनामिका (8) झुलस गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा की सहायता से सभी घायलों को तत्काल दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत स्थिर है, लेकिन निगरानी में रखा गया है।

पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की गहन जांच की। प्रारंभिक जांच में इसे गैस रिसाव से हुई दुर्घटना माना जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने कमरे से नमूने जुटाए हैं और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी सनसनीखेज...जंगल में भाईयों ने गटका विषाक्त, एक की मौत

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे गैस उपकरणों के प्रयोग में पूरी सावधानी बरतें, खासकर बंद कमरों में गैस लीक की संभावना को नजरअंदाज न करें। समय पर सतर्कता बरतकर बड़े हादसों से बचा जा सकता है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में