उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून मौसम

आसमान से आई आफत…मातली में तबाही, गंगोत्री हाईवे बाधित, दहशत में बीती रात

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खासकर उत्तरकाशी जिले में हालात बेहद खराब हैं। जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 51 लिंक मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। मंगलवार रात हुई मूसलधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए, जिससे सबसे ज्यादा असर मातली क्षेत्र में देखने को मिला।

मातली में बारिश के कारण नालों में आए भारी मलबे और पानी ने गंगोत्री हाईवे को बाधित कर दिया। हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं, कस्बे के कई घरों और होटलों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को जान बचाकर रात में घर छोड़ना पड़ा। बच्चों और बुजुर्गों के साथ ग्रामीणों ने पूरी रात बाहर गुजारी।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश ने खोली संकटों की फाइल...भूस्खलन से प्रमुख मार्ग बंद, बागवानों की बढ़ीं मुश्किलें

सुबह जब बारिश थमी, तो लोग अपने घरों में लौटे, लेकिन वहां तबाही का मंजर था। घरों में रखा सामान, कपड़े, फर्नीचर सब पानी में डूब चुका था। दुकानों और होटलों को भी भारी नुकसान हुआ है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने रातभर प्रशासन को फोन कर स्थिति से अवगत कराया, लेकिन कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे लोगों में गहरा रोष है।

यह भी पढ़ें 👉  विपक्ष का बड़ा विद्रोह...कार्यमंत्रणा समिति से कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का इस्तीफा

इस बीच, आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि मातली में गदेरा उफान पर आने से पानी लोगों के घरों में घुसा, लेकिन हाईवे अब खोल दिया गया है और जल्द ही गदेरे का उपचार किया जाएगा।

गौरतलब है कि 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण आपदा ने पहले ही लोगों को डरा रखा है। उस हादसे में पूरा धराली बाजार तबाह हो गया था, कई लोग लापता हैं और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। प्रशासन के अनुसार, अब भी 65 लोग लापता हैं, जिनमें 9 सेना के जवान और 24 नेपाली नागरिक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की चाय… बातों में विकास, स्वाद में अपनापन!

बारिश और आपदा की इन घटनाओं ने उत्तरकाशी जिले में भय का माहौल बना दिया है, और लोग राहत व मदद की उम्मीद में प्रशासन की ओर देख रहे हैं।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में