उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे डवलपमेंट हल्द्वानी

काठगोदाम से नैनीताल तक दो लेन……कुमाऊं की इन सड़कों का भी होगा विस्तार, ये भी होंगे काम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सर्किट हाउस काठगोदाम में एक प्रेस वार्ता में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और पिछले 100 दिनों की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

श्री टम्टा ने बताया कि प्रधानमंत्री  के 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश से महत्वपूर्ण सामाजिक ढांचे का निर्माण किया गया है। उन्होंने अल्मोड़ा-बागेश्वर रोड पर 4.50 करोड़ रुपये के पहले पैकेज का काम शुरू करने की घोषणा की। इसके अलावा, काठगोदाम से नैनीताल तक सड़क का दो लेन करना, ज्योलिकोट से भवाली कैची बाईपास होते हुए अल्मोड़ा से रानीखेत और कर्णप्रयाग तक सड़क चौड़ीकरण की योजना का उल्लेख किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत परिसीमन .....निर्देशों को ठेंगा, चुनावों पर संकट का बादल

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-09 के 58 किलोमीटर के चौड़ीकरण का कार्य 384 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया गया है, जिससे लिपुलेख से माउंट कैलाश के दर्शन सुगम होंगे। इसके साथ ही, चारधाम परियोजना के तहत केदारनाथ और यमुनोत्री को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए हरी झंडी मिल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  दुस्साहस....युवक पर झोंके फायर, दो आरोपी गिरफ्तार

मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार ने पहले 100 दिनों में कृषि, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। पीएम किसान निधि के तहत 9.3 करोड़ किसानों को 220,000 करोड़ रुपये का वितरण किया गया, और महिला उद्यमियों के लिए मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाई गई है।

श्री टम्टा ने आगे कहा कि सड़कों की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 100 दिनों में 8 प्रमुख हाई-स्पीड कॉरिडोर और रिंग रोड परियोजनाओं की शुरुआत की गई है, जिससे यात्रा समय में 50-60 प्रतिशत की कमी आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  फेक आईडी से प्रेम जाल.....किशोरी से मिलने पहुंचा रिहान, ऐसे खुला राज

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन परियोजनाओं से न केवल यात्रा को सुगम बनाया जाएगा, बल्कि रोजगार के लाखों अवसर भी प्रदान किए जाएंगे, जो प्रधानमंत्री के नए भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में