नैनीताल। पर्यटन सीजन की तैयारियों के तहत कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने मंगलवार को भवाली से कैंचीधाम तक सड़क, यातायात, पार्किंग और शटल सेवा से जुड़ी व्यवस्थाओं का मैदानी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को ट्रैफिक जाम जैसी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए व्यवस्थाएं सुदृढ़ और व्यवस्थित रखी जाएं।
आयुक्त ने सबसे पहले नैनीबैंड-सेनिटोरियम बाईपास (फेस-1) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को कलमठ निर्माण और मार्ग के चौड़ीकरण को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हॉटमिक्स कार्य को हर हाल में 15 मई तक पूरा करने को कहा।
इसके बाद उन्होंने सेनिटोरियम रातीघाट (फेस-2) पर चल रही शटल सेवा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश नगर पालिका भवाली को दिए। साथ ही, बाईपास मार्ग को भी ठीक करने और पहाड़ी मार्गों पर यातायात को डायवर्ट करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने रातीघाट क्षेत्र में बन रहे हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया और बताया कि कैंचीधाम आने वाले श्रद्धालुओं को भविष्य में हेली सेवा से बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही यह सेवा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का अवसर भी प्रदान करेगी।
कैंचीधाम में पर्यटन विभाग की भूमि पर बन रही लगभग 63 करोड़ रुपये की लागत वाली मल्टीस्टोरी पार्किंग, ध्यान केंद्र, पाथवे और ब्रिज परियोजना का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने दिव्यांगों के लिए अलग से सुविधाएं, पार्किंग स्थल पर जल एवं स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ मैनपावर बढ़ाने पर भी बल दिया।
इस दौरान आयुक्त ने 546.75 करोड़ रुपये की लागत से सेनिटोरियम भवाली को रानीखेत रोड से जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि अगले माह तक पुल की दीवार को सड़क से जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया जाए।
निरीक्षण के अंत में आयुक्त दीपक रावत ने बाबा नीब करौरी धाम पहुंचकर दर्शन किए और जनपद व मंडल के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर मुख्य अभियंता लोक निर्माण पी.एस. बृजवाल, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एनएच अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती, तुषार सैनी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।