इंस्टाग्राम के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। कंपनी यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है। अब इंस्टाग्राम एक और नया फीचर लेकर आने वाला है जिसका नाम ब्लेंड बताया जा रहा है। जिसमें आप दोस्तों के साथ रील्स शेयर करने के एक्सपीरीएंस को आसान और मजेदार बना सकते हैं। फिल्हाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। आइए इस बारे में जान लेते हैं।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इस फीचर के बारे में उस दौरान पता चला जब रिवर्स इंजीनियर अलेसेंड्रो पलुज्जी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। पलुज्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी और साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इस फीचर में रील्स को मिलाकर एक खास फीड बनाई जाएगी, जिन्हें आपने अपने फ्रेंड के साथ शेयर किया है या फिर जिन्हें आप और आपका दोस्त देखना पसंद करते हैं।
ऐसे काम करता है ब्लेंड फीचर
ब्लेंड फीचर में अगर आप अपने किसी दोस्त को शामिल करते हैं तो इंस्टाग्राम आप दोनों की पसंद का पूरा खयाल रखेगा और आपके हिसाब से रील्स की एक खास लिस्ट बना देगा। इस फीचर के लिए आपके पास सबसे अच्छा उदाहरण स्पोटिफाई का ब्लेंड फीचर है। स्पॉटिफाई में ऐसा होता है कि कोई भी दो लोग अपने फेवरेट गानों को मिलाकर एक प्लेलिस्ट बना सकते हैं।
यह फीचर आपके और आपके दोस्त के बीच पर्सनल रहेगा और आप किसी भी समय ब्लेंड छोड़ सकेंगे। इंस्टाग्राम ने फीचर के बारे में अभी कोई विशेष जानकारी नहीं दी है कि ये अपडेट कब आएगा। एक बात तो तय है कि इस फीचर के आने के बाद दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम रील्स देखने का एक्सपीरियंस काफी मजेदार होने वाला है।