उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

दोस्त का ‘पिस्तौल गेम’… एक ट्रिगर ने ‌लिया खौफनाक मोड़, सामने आया सच

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक छात्र को गोली लगने के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। बीएससी छात्र शशिशेखर यादव की गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती होने के बाद मामले को आत्महत्या का प्रयास माना जा रहा था। लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि गोली उसके साथी शशिरंजन ने गलती से चलाई थी। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

झारखंड निवासी शशिशेखर यादव प्रेमनगर के कोटरा संतौर में एक पेइंग गेस्ट में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। 16 अप्रैल की शाम उसके सिर में गोली लगने की सूचना पर साथी छात्रों ने उसे प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते दून अस्पताल और फिर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  'बेला' बनी हीरो...नशे का अड्डा बेनकाब, पति चढ़ा हत्थे, ऐसे खिसकी पत्नी

प्रारंभिक जांच में शशिरंजन नामक छात्र ने दावा किया कि शशिशेखर ने प्रेम प्रसंग में असफल होकर खुद को गोली मार ली। उसने यह भी कहा कि वह सिगरेट लेने बाहर गया था और लौटने पर शशिशेखर को घायल हालत में पाया।

पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से साफ हो गया कि शशिरंजन घटना के वक्त कमरे में ही मौजूद था। इसके बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने असली सच्चाई स्वीकार कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस लाइन में फायरिंग... सिपाही को गोलियों से भूना

शशिरंजन ने बताया कि दोनों दोस्त फिल्मी अंदाज में एक-दूसरे पर पिस्तौल तानकर मजाक कर रहे थे। इसी दौरान उसने पिस्तौल को कॉक कर मैगजीन निकाल दी और यह समझकर ट्रिगर दबा दिया कि पिस्तौल खाली है। लेकिन चैंबर में फंसी गोली चल गई और सीधे शशिशेखर के सिर में जा लगी।

घबराहट में शशिरंजन ने पिस्तौल और गोली का खोखा अलमारी में छिपा दिया और अपने दोस्त आरिफ को बुलाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। पूछताछ के दौरान वह प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी दोहराता रहा, लेकिन जब पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर सवाल किए, तब वह टूट गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...तेज रफ्तार उप खनिज से लदे ट्रक ने ली युवक की जान, ग्रामीणों ने लगाया जाम

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शशिशेखर के परिजनों की शिकायत पर आरोपी शशिरंजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद पिस्तौल और खोखा फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है।

शशिशेखर की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वह एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में