हैरान कर देने वाली एक घटना में पति के दोस्त की करस्तानी सामने आई है। आरोप है कि महिला के पति के दोस्त ने उनके निजी पलों के वीडियो और फोटो चोरी किए और उन्हें ब्लैकमेल कर महिला के साथ
यह मामला यूपी के प्रयागराज के फाफामऊ इलाके का है। यहां महिला वाराणसी रोड क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बिलासपुर छत्तीसगढ़ की एक महिला वर्तमान में बनारस रोड फाफामऊ स्थित किराए पर अपने पति साथ रहती है। महिला का आरोप है कि लालगंज रायबरेली के रहने वाला राजकरन सिंह उसके पति का दोस्त है, जिसके कारण उसका पीड़िता के घर आना-जाना था।
इसी बात का फायदा उठाकर राजकरन ने महिला के मोबाइल से उसके और उसके पति के अश्लील वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया। कुछ दिन पहले राजकरन उसके घर पहुंचा और महिला को उसका अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद कई बार उसने महिला को यही धमकी देकर रेप करता रहा। पति के दोस्त के शारीरिक शोषण की शिकार महिला के लिए जब बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया तो उसने राजकरन का विरोध किया। महिला के विरोध पर राजकरन गुस्से से बेकाबू हो गया। आरोप है कि उसने महिला के साथ मारपीट की।
यही नहीं जाते-जाते घर में रखे 20 हजार रुपए भी उठा ले गया। घटना के चलते दुखी और भयभीत महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच कर जो भी तथ्य सामने आएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।