पुलिस ने आरोपी और परिवार के लोगों पर दर्ज किया केस सच
देहरादून: पत्नी के शराब पीने से टोकने पर एफआरआई कर्मचारी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आत्महत्या करने की बात कहते हुए पत्नी को दून अस्पताल लेकर पहुंच गया। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी से असली कहानी पता लगी।
इंस्पेक्टर कैंट गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि दीपक पुत्र गिरदाबल निवासी डूढपुरा सिविल लाइन जिला इटावा एफआरआई देहरादून में एमटीएस पद पर नौकरी करता है। दो दिसंबर 2022 को उसकी शादी सुधा यादव नाम की युवती से हुई थी। दीपक के ससुरालियों का आरोप है कि शादी के बाद दीपक, उसका पिता गिरदाबल, मां मिथलेश, भाई उदय और अक्षय सुधा का दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे। आए दिन उससे दहेज में बोलेरो कार लाने की मांग की जाती है।
आरोप है कि शादी के वक्त दहेज में 20 लाख रुपये दिए थे। पीड़ित ने कहा कि बीते 22 जून को आरोपी ने इटावा में बेटी सुधा साथ मारपीट की थी। तब उन्होंने सिरगास थाने में पुलिस को सूचना दी थी। इस दौरान दीपक के माफी मांगने पर बेटी को उनके यहां रहने दिया गया। हाल में दीपक और सुधा साथ में एफआरआई परिसर में रह रहे थे। आरोप है कि बीते 27 जनवरी को दीपक ने सुधा की गला दबाकर हत्या की। सुधा अचेत हुई तो खुद दून अस्पताल लेकर पहुंच गया।
वहां मृत घोषित किया गया। मामला पुलिस के पास पहुंचा। तब पुलिस ने जांच शुरू की। इंस्पेक्टर जीसी शर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या की है। मामले में पुलिस ने दीपक और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।