हल्द्वानी: प्रेस क्लब हल्द्वानी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय तलवाड़ ने की।
उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 30 मई को पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी जैसी जांचें की जाएंगी। स्वास्थ्य शिविर सभी के लिए खुला रहेगा और पूरी तरह से निःशुल्क होगा।
कार्यक्रम के दौरान समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली सात महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों और सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बैठक का संचालन महामंत्री रवि दुर्गापाल ने किया।
बैठक में संरक्षक तारा चंद्र गुर्रानी, सुनील तलवाड़, मनोज तलवाड़, गोपाल जोशी, अनुपम गुप्ता, सुशील शर्मा, एम. हसनैन, प्रवीण चोपड़ा, कमल जोशी, गिरीश गोस्वामी, अनुराग वर्मा, दीपक भंडारी, सलीम खान, संतोष भट्ट, जया जोशी और तारा टकवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।