उत्तराखंड के हल्द्वानी में फर्जी प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। फर्जी प्रमाणपत्र बनाए जाने की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े निर्देशों के बाद नैनीताल प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। शहर के सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) केंद्रों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
हाल ही में तहसील में कार्यरत वेंडर्स की जांच की गई और खानचंद मार्केट स्थित कई सीएससी सेंटरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई केंद्र बंद पाए गए जबकि कुछ संचालक मौके से गायब थे। कई केंद्रों में अनियमितताएँ सामने आने के बाद लगभग 48 प्रमाण पत्रों को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी कार्य के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय केवल मूल दस्तावेज ही अपलोड करें। फोटोस्टेट या अपूर्ण दस्तावेज देने से असुविधा हो सकती है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि फर्जीवाड़ा करने वाले और गलत प्रमाणपत्र बनाने वाले किसी भी स्थिति में बख्शे नहीं जाएंगे।


