उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश, बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से पूरे प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हो गया है। देहरादून और कई अन्य जगहों पर मंगलवार को हुई तेज बारिश और बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।
बढ़ती नदियां और नाले सड़कों, पुलों और इमारतों को बहा ले गए हैं। अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 16 लोग लापता हैं। साथ ही कई जगहों पर करीब 900 लोग फंसे हुए हैं।
मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज (17 सितंबर) देहरादून और बागेश्वर में अधिकांश जगहों पर बारिश होगी, जबकि बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहने की संभावना है, लेकिन अगले हफ्ते मानसून कमजोर पड़ने लगेगा।
मौसम विभाग ने भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाओं को लेकर सतर्क रहने को कहा है। इससे सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं। इसलिए लोगों से घरों में रहने और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है।
चारधाम यात्रा पर जाने वालों से भी मौसम को ध्यान में रखकर यात्रा की योजना बनाने को कहा गया है। साथ ही नदियों और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को भी सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।