उत्तराखंड में पूर्व उप प्रधान की दबंगई सामने आई है। खनन विभाग की टीम ने हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रायसी क्षेत्र में छापा मारा और वहां से एक ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन जब्त की। टीम के छापे के बाद, जेसीबी चालक ने खनन कारोबारी को सूचना दे दी, जिसके बाद रायसी के पूर्व उप प्रधान अंकुल नागर वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने टीम से अभद्रता की और जेसीबी की चाबी छीनकर चालक को दे दी, जिसके बाद चालक जेसीबी लेकर फरार हो गया।
इस घटना के बाद जिला खनन अधिकारी मौहम्मद काजिम राजा ने आरोपी पूर्व उप प्रधान अंकुल नागर और जेसीबी चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली को लक्सर पुलिस के सुपुर्द किया। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि इस मामले की विवेचना जारी है।
वहीं, आरोपी पूर्व उप प्रधान अंकुल नागर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनका खनन या जेसीबी मशीन से कोई संबंध नहीं है। उनका दावा है कि वे एक अंतर्राज्यीय स्तर के एथलीट हैं और स्पोर्ट्स कोटे से इंटर कॉलेज में व्यायाम प्रशिक्षक की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिससे उनका भविष्य खराब किया जा रहा है।