उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में अहम भूमिका निभाने वाली राधा रतूड़ी को अब मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वह 5 दिन पहले ही मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत हुई थीं और अब राज्य की पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त बन गई हैं।
31 मार्च को मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत होने के बाद राधा रतूड़ी के बारे में इस पद पर नियुक्ति के कयास लगाए जा रहे थे। इन कयासों को सही साबित करते हुए सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने उनके मुख्य सूचना आयुक्त बनने के आदेश जारी कर दिए।
राधा रतूड़ी 1992 बैच की आईएएस अफसर हैं और उत्तराखंड में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वह राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव भी रह चुकी हैं और इस पद पर रहते हुए उन्हें दो बार छह-छह महीने का सेवा विस्तार भी मिला था। अब उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नया जिम्मा सौंपा गया है।