उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

‘लोन माफ करो’…उत्तराखंड के बैंकों को धमकी! वायरल मेल से मची खलबली

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। कुछ अज्ञात बदमाशों ने मसूरी के भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल की फर्जी मेल आईडी बनाकर स्थानीय बैंकों को धमकी भरे ईमेल भेजे हैं। इन मेलों में मसूरी के सभी लोगों के लोन माफ करने की मांग की गई है। साथ ही, मांग पूरी न होने पर बैंकों में आग लगाने, लूटपाट करने और बैंक कर्मचारियों की जान लेने की धमकी भी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक...किशोरी से छेड़छाड़, सैन्य कर्मी पर गंभीर आरोप! जानिए पूरा मामला

धमकी भरे मेल में केवल रजत अग्रवाल का ही नाम नहीं था, बल्कि पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा के नाम भी शामिल थे। मेल में दावा किया गया है कि ये तीनों शहर के दबंग नेता हैं और उनकी मांगें पूरी न होने पर बैंकों पर हमला किया जाएगा।

मसूरी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बडौदा को भेजी गई इन धमकियों के बाद एसबीआई के मैनेजर सचिन शाह ने मसूरी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और बैंक व कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल में बच्चों से मजदूरी!... डीएम का बड़ा एक्शन, शिक्षिका सस्पेंड

भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रजत अग्रवाल की यह मेल आईडी पूरी तरह फर्जी है। कुकरेजा ने पुलिस से अपील की है कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि कुछ लोग मसूरी के शांति और सौहार्द को खराब करने की साजिश रच रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस में बड़ा फेरबदल...6 निरीक्षक और 46 उपनिरीक्षकों के तबादले

मसूरी कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। साथ ही, आईटी सेल को भी सक्रिय किया गया है ताकि शीघ्र ही इस पूरे प्रकरण का पर्दाफाश हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के किसी भी असामाजिक तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में