क्राइम देश/दुनिया राष्ट्रीय

प्रेमी के लिए हैवान बनी पत्नी!… .पति को सुला दिया मौत की नींद, जानें हैरान कर देने वाला मामला

खबर शेयर करें -

प्रेमी के लिए एक महिला हैवानियत पर उतर आई। यह हैरान कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सामने आई है। यहां के नूराबाद थाना क्षेत्र के छर्रा का पुरा गांव के तालाब किनारे बोरे में बंद मिली लाश की न सिर्फ शिनाख्त हो गई, बल्कि पुलिस ने हत्या का खुलासा भी कर दिया। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके पांच दोस्तों से पति की हत्या करवाई थी। पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी और 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला बीते 2 अगस्त का है। यहां के छर्रा का पुरा गांव के तालाब किनारे बोरे में बंद युवक की लाश मिली। मृतक युवक की पहचान बिचौला गांव निवासी मनोज पुत्र राजीलाल उच्चारिया के रूप में हुई। मनोज के शव को उसके पिता, भाई व अन्य परिजनों ने पहचान लिया, लेकिन पत्नी भारती ने कहा कि यह शव उसके पति का नहीं बल्कि किसी और का है।

यह भी पढ़ें 👉  अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल.....डरा-धमका कर युवती से रेप, ये है मामला

पुलिस के शक की सुई यहीं से मृतक की पत्नी पर टिक गईं। छानबीन शुरू हुई, सीसीटीवी कैमरों से लेकर मृतक और उसकी पत्नी के मोबाइल के कॉल डिटेल खंगाले गए। पता चला कि मृतक की पत्नी के मुरैना निवासी आशुतोष माहौर से अवैध संबंध हैं।

आशुतोष मुरैना के वनखंडी रोड़ स्थित कौशल विकास केंद्र का मैनेजर है। एक-डेढ़ साल पहले भारती यहां कम्प्यूटर सीखने आती थी, तभी से आशुतोष से अवैध संबंध बन गए। भारती मई महीने में भी घर से भाग चुकी थी और तब भी आशुतोष माहौर का नाम आया था।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण हादसा....ट्रक ने कारों में मारी टक्कर, यूकेडी नेता समेत दो की मौत

पुलिस को मृतक की कॉल डिटेल में पता चला कि 23 जुलाई को आखिरी कॉल आशुतोष का ही आया था। वनखंडी रोड के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी मृतक का कौशल विकास केंद्र तक जाना पता चला। इतने सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने आशुतोष माहौर को दबोचा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने मनोज की हत्या की बात कबूल कर ली।

पूछताछ में उसने बताया कि कौशल विकास केंद्र के संचालक दीपक सेंगर, मुरैना निवासी लोकेश राठौर, अमन यादव, दीपक पलिया और आदित्य सिसोदिया के साथ मिलकर उसने 23 जुलाई को ही मनोज की हत्या कर दी। रात के समय शव को बोरे में बंद किया, फिर ट्राली में रखकर खिरावली गांव जाकर सड़क किनारे से बोरे में बंद शव तालाब में फेंक दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन रोमियो.....कार ‌में मिला अवैध शराब का जखीरा, मनचलों पर भी एक्शन

मृतक मनोज 22 जुलाई से लापता था और 23 जुलाई को नूराबाद पुलिस ने गुमशुदगी का भी केस किया था। उसकी हत्या इतने निर्मम तरीके से हुई है कि पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। आरोपियों ने पहले उसे शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में बुरी तरह पीटा। इसके बाद 25 से 30 नींद की गोलियों को पीसकर पानी में मिलाया। इस घोल को इंजेक्शनों में भरकर मनोज की गर्दन, पेट, छाती, पसलियों में लगाया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद मुंह में साफी ढूंसकर गला दबाकर हत्या कर दी। अब पुलिस ने पत्नी समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी