पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार रात से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पर्वतीय जिलों में शीत लहर और मैदानी इलाकों में कोहरे व ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने जानकारी दी कि 5 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के मौसम को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं, 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, 5 नवंबर को भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। इस दौरान पर्वतीय जिलों में बहुत हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में हिमपात हो सकता है। विभाग का कहना है कि बारिश और बर्फबारी से पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 6 नवंबर के बाद से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, इन दो दिनों के दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ वर्षा होने के आसार हैं।


