उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड… धूँ-धूँ कर जले पांच वाहन, अफरा-तफरी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में होली के दिन काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास बनी पार्किंग में शुक्रवार रात एक भीषण आग की घटना घटी, जिसमें पांच वाहन जलकर खाक हो गए। इस घटना में एक कार और स्कूटी पूरी तरह से नष्ट हो गईं, जबकि तीन अन्य वाहनों को आंशिक नुकसान हुआ।

आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  भाई ही बना भाई का दुश्मन!... मामूली विवाद में सीने में घोप दिया चाकू, दहशत

घटना के अनुसार, शुक्रवार रात 12 बजे पार्किंग में खड़ी एक इको कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें हवा के साथ फैलने लगीं और देखते ही देखते एक वाहन से लगी आग ने बगल में खड़ी स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान अन्य वाहन भी आग की चपेट में आए, जिनमें आल्टो, बलेनो और एक बाइक शामिल हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर दौड़ने लगे और तुरंत दमकल विभाग व काठगोदाम पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस जिले में कोतवाल के दायित्व में फेरबदल

एफएसओ एमपी सिंह ने जानकारी दी कि इस घटना में इको कार और स्कूटी पूरी तरह से जल गईं, जबकि अन्य वाहनों को आंशिक नुकसान हुआ है। काठगोदाम थाना के एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि शुरुआत में इस घटना को लेकर अराजक तत्वों पर संदेह जताया गया था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया जिससे किसी पर आरोप लगाया जा सके। पुलिस ने आशंका जताई है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... सड़क हादसे में बुझा घर का इकलौता चिराग

गनीमत रही कि समय रहते दमकल विभाग को सूचना मिल गई और उन्होंने आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना से इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं, और पार्किंग में खड़ी वाहनों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में